'दादी-नानी माँ कहें कहानी' गतिविधि शनिवार, दिनांक 26.06.21 कक्षा 7 E एवं I में आयोजित की गई। इस गतिविधि के अंतर्गत आमंत्रित वक्तागण विद्यार्थियों की दादी माँ और नानी माँ थीं। कार्यक्रम की शुरुआत दादी माँ द्वारा एक बहुत ही सुंदर भजन के साथ की गई | सभी दादी माँ और नानी माँ ने अपने बचपन की बाल-सुलभ चेष्टाओं का अकल्पनीय वर्णन किया। साथ ही उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों एवं खट्टी मीठी यादों को संस्मरण को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया एवं साथ ही कुछ ज्ञानवर्धक कहानियाँ भी सुनाई। दादी माँ एवं नानी मामाँ के जीवन अनुभवों को विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे ढंग से ग्रहण किया एवं ज्ञान प्राप्त किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हिंदी अध्यापिका के मार्गदर्शन से कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया |
धन्यवाद!
एप्पल ग्लोबल स्कूल
'दादी-नानी माँ कहें कहानी' गतिविधि शनिवार, दिनांक 26.06.21 कक्षा 7 E एवं I में आयोजित की गई। इस गतिविधि के अंतर्गत आमंत्रित वक्तागण विद्यार्थियों की दादी माँ और नानी माँ थीं। कार्यक्रम की शुरुआत दादी माँ द्वारा एक बहुत ही सुंदर भजन के साथ की गई | सभी दादी माँ और नानी माँ ने अपने बचपन की बाल-सुलभ चेष्टाओं का अकल्पनीय वर्णन किया। साथ ही उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों एवं खट्टी मीठी यादों को संस्मरण को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया एवं साथ ही कुछ ज्ञानवर्धक कहानियाँ भी सुनाई। दादी माँ एवं नानी मामाँ के जीवन अनुभवों को विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे ढंग से ग्रहण किया एवं ज्ञान प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हिंदी अध्यापिका के मार्गदर्शन से कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया | धन्यवाद! एप्पल ग्लोबल स्कूल
Jul 02, 2021